आज के दिन जनता को जागरूक करने के लिए तत्पर
जनता में थोड़ा सा उत्साह का संचार होता नज़र आ रहा है, क्योंकि मजदूर, किसान और उद्योगिक सेवा देने वाले को राहत देने की कोशिश कारगर सिद्ध होता नज़र आ रहा है ।
रोज कमाने वाला गरीब परेशान से कुछ ज़िलों में मुक्त हो सकता है, और अपना भरण पोषण आहार के लिए समृद्ध ही सकता है
गाड़ियों की service सेवा में, देर होने वाली गाड़ियों का भी सर्विस दिया जाय ।
फिर भी जनता को जागरूक रहने और दूरी बनाकर रहना चाहिए, हाथ धोना चाहिए हांथ एक दूसरे से ना मिलाए, नमस्कार करें, अगर कोई लक्षण कोविद 19 का paya जाता है तो आप तुरंत सूचना दे।
सम्पादक चंदेश्वर कुमार तिवारी चम्पारण 7888593202/20/04/2020
